इंदौर (Indore News) : इंदौर संभाग के चार पत्रकारों/प्रेस फोटोग्राफर की मृत्यु पर परिजनों के लिये जनसम्पर्क विभाग द्वारा मध्यप्रदेश संचार प्रतिनिधि सहायता नियम के अंतर्गत 16 लाख रूपये की सहायता राशि मंजूर की गई है। यह सहायता राशि उक्त पत्रकारों/प्रेस फोटोग्राफर की कोरोना महामारी के दौरान मृत्यु के उपरांत परिजनों को स्वीकृत की गई है।
यह राशि इंदौर की श्रीमती साधना मोंढ़े पत्नि स्व. श्री अरूण मोंढ़े, इंदौर के ही श्रीमती समीक्षा परमार पत्नि स्व. श्री देवांक परमार, सरदारपुर जिला धार की श्रीमती योगिता गोराना पत्नि स्व. श्री हितेश गोराना तथा खरगोन की कुमारी अनुष्का पुत्री स्व. श्री अमित सत्य के लिये स्वीकृत की गई है।