गणेश विसर्जन और झांकी निर्णायक समिति करेगी कलाकारों का सम्मान

Akanksha
Published on:
Ganesh visarjan

इंदौर ~ श्री गणेश विसर्जन समिति एवं झाँकी निर्णायक समिति के अध्यक्ष पिन्टू जोशी एवं संयोजक सत्यनारायण सलवाड़िया ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिनांक 17 सितम्बर को सुबह 11.30 बजे कला मंदिर (सलवाड़िया) स्कूल रामबाग में झाँकी कलाकारों का एवं अखाड़ों के उस्तादों का सम्मान किया जाएगा। पिन्टू जोशी एवं सलवड़िया ने बताया कि चूंकि कोरोना के कारण इंदौर में विश्व प्रसिद्ध निकलने वाली झांकी इस बार भी नही निकल पा रही है,लेकिन जिन्होंने इंदौर के नाम को विश्व मे रोशन किया उन कलाकारों एवं उस्तादों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका नही मिल पा राह है।

ALSO READ: मंत्री सिलावट ने इंजीनियर दिवस पर विभाग के अभियंताओं को किया सम्मानित

लेकिन उनके द्वारा जो सालों से उत्कृष्ट कार्य किये गए इसलिए वे सम्मान के हकदार है। इस हेतु 17 सितंबर को समिति द्धारा उनका सम्मान किया जाएगा,शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल, पूर्व आईडीए अध्यक्ष पंडित कृपा शंकर शुक्ला वरिष्ठ सुरेश मिंडा द्वारा कलाकारो एवम उस्तादों का सम्मान करेंगे।