इंदौर एयरपोर्ट पर हंगामा, Indigo की 26 उड़ानें हुई रद्द, 36 हजार पहुंचा दिल्ली का किराया

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 6, 2025

देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनियों में शामिल इंडिगो पिछले चार दिनों से गंभीर क्रू कमी से जूझ रही है। इस स्थिति का प्रभाव इंदौर सहित कई बड़े शहरों की हवाई सेवाओं पर सीधे तौर पर दिखाई दे रहा है। इंदौर, भोपाल, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद समेत विभिन्न एयरपोर्ट्स पर अब तक 500 से अधिक उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। इंदौर एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जहाँ कई लोग 24 घंटे से अधिक समय से अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं।

किराया हुआ महंगा

उड़ानें रद्द होने के बीच चालू फ्लाइट्स के किराए में तेज़ी से अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखी गई है। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन के मुताबिक, जो उड़ानें वर्तमान में संचालित हैं, वे पूरी तरह भर चुकी हैं। आखिरी समय में उपलब्ध सीटें सामान्य किराए से 4 से 5 गुना अधिक कीमत पर बेची जा रही हैं। गुरुवार शाम इंदौर से दिल्ली की उड़ानों का एक टिकट 36 हजार रुपये तक पहुँच गया, जिससे आम यात्रियों के लिए यात्रा करना लगभग असंभव हो गया है।

इंदौर में 26 उड़ानें रद्द

शुक्रवार का दिन इंदौर के यात्रियों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। शहर से उड़ने वाली कुल 26 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया, जबकि इंदौर पहुंचने वाली इंडिगो की 18 से अधिक उड़ानें भी निरस्त रहीं। केवल इंदौर ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के अन्य शहर भी इसी स्थिति से गुजर रहे हैं। भोपाल से 16 फ्लाइट्स और जबलपुर में इंडिगो की 6 में से 5 उड़ानें रद्द होने से यात्रियों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं।

VIP मूवमेंट भी हुआ प्रभावित

फ्लाइट रद्द होने की इस स्थिति से वीआईपी भी प्रभावित हुए हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को शुक्रवार दोपहर 1:45 बजे इंडिगो की उड़ान से भोपाल से दिल्ली जाना था, जहाँ से उन्हें देहरादून के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी। उन्हें छतरपुर के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होना था, लेकिन उड़ान रद्द होने के कारण वे यात्रा नहीं कर पाए।