9 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगी राहत, खाते में आएंगे 21वीं किस्त के 2000 रूपए, पूरा करें ईकेवाईसी प्रक्रिया

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: September 22, 2025

PM Kisan :केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों को 20 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है। वही इस योजना का लाभ देश भर के 9 करोड़ से अधिक किसानों को मिल रहा है।

किसानों को सालाना 6000 रूपए की राशि तीन समान किस्तों में दी जाती है। उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। वहीं अब वह 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे है। 21वीं किस्त से पहले किसानों को एक केवाईसी के साथ ही अन्य प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

कब आएगी 21वीं क़िस्त

योजना के नियम के अनुसार पहली किस्त अप्रैल से जुलाई महीने, दूसरे किस्त अगस्त से नवंबर महीने और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च महीने के बीच जारी होती है। इस हिसाब से अगली क़िस्त नवंबर 2025 तक जारी होनी है। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि अक्टूबर में दिवाली के आसपास केंद्र सरकार किसानों के लिए किस्त जारी कर सकती है।

पूरा करें यह काम

हालांकि इससे पहले किसानों के ई केवाईसी के साथ ही भूलेख सत्यापन सहित अन्य प्रक्रिया को भी पूरा करना होगा। किसानों को फार्मा रजिस्ट्री अपडेट करनी होगी। साथ ही बैंक खाते से डीबीटी ऑप्शन को सक्रिय करना होगा। आधार और मोबाइल नंबर को भी लिंक करना होगा।