अगले 12 घंटों में इन 24 राज्यों में गरज-चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 2, 2025

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 12 घंटों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार देश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। यह अलर्ट कुल 24 राज्यों के लिए जारी किया गया है। इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, असम और मेघालय शामिल हैं।


देशभर में बारिश से बिगड़े हालात

इन दिनों पूरे देश में मॉनसून की बारिश ने स्थिति काफी गंभीर बना दी है। मौसम विभाग की मानें तो कई राज्यों में लगातार होने वाली भारी वर्षा ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर सहित कई हिस्सों में लोगों को सामान्य जीवन जीना मुश्किल हो गया है। जगह-जगह जलभराव, सड़क जाम और परिवहन सेवाओं पर असर देखने को मिल रहा है।

दिल्ली-एनसीआर में दिनभर बारिश से आफत

राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर क्षेत्र में सोमवार को सुबह से लेकर देर रात तक लगातार बारिश होती रही। इस वजह से सड़कों पर पानी भर गया और लोगों को घंटों ट्रैफिक जाम में फंसा रहना पड़ा। नोएडा और गुरुग्राम जैसे इलाकों में तो हालात और बिगड़े, जहां कई वाहन पानी में डूब गए। इतना ही नहीं, मेट्रो सेवाएं भी प्रभावित रहीं और यात्रियों को स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ा। कई जगहों पर मेट्रो के अंदर भी पानी टपकने की शिकायतें सामने आईं।

पहाड़ी राज्यों में रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। हिमाचल के दक्षिणी जिलों में अगले दो दिनों तक रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इसके बाद तीसरे दिन पूर्वी हिस्सों में भी मूसलाधार बारिश की आशंका है। पिछले 24 घंटों में हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में 21 सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भी 12 से 20 सेंटीमीटर तक वर्षा हुई है।

यातायात और रेल सेवाओं पर असर

लगातार हो रही बारिश का असर रेल नेटवर्क पर भी पड़ा है। जम्मू और आसपास के इलाकों में ट्रैक को नुकसान पहुंचने की वजह से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस, श्री शक्ति एक्सप्रेस और जम्मू राजधानी एक्सप्रेस को पूरे सितंबर महीने तक के लिए रद्द करने की घोषणा की गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार कठुआ और माधोपुर के बीच ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है और मरम्मत का काम जारी है। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

सेना की बड़ी राहत और बचाव कार्रवाई

बारिश और बाढ़ की विकट स्थिति को देखते हुए सेना की पश्चिमी कमान राहत और बचाव कार्य में लगातार जुटी हुई है। जम्मू, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में अब तक 5,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। प्रभावित इलाकों में 21 टन से अधिक राहत सामग्री भेजी गई है। इस अभियान में अब तक 20 से ज्यादा विमान लगाए गए हैं, जिनमें एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर, एमआई-17 और चिनूक शामिल हैं। सेना की इस मुहिम की वजह से हजारों परिवारों को समय पर मदद मिली और हालात को काबू में रखने की कोशिशें जारी हैं।