दिल्ली में सीएम मोहन यादव निवेशकों से करेंगे मुलाकात, टेक्सटाइल सेक्टर पर रहेगा विशेष फोकस

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 2, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तीन सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले “इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन पीएम मित्रा पार्क” इंटरैक्टिव सेशन में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह भी उपस्थित रहेंगे। सत्र के दौरान टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़े निवेशक और नीति-निर्माता मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। साथ ही केंद्रीय मंत्री सिंह भारत के टेक्सटाइल उद्योग की बढ़ती वैश्विक भूमिका और पीएम मित्रा पार्क के महत्व पर अपने विचार साझा करेंगे।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवेशकों से वन-टू-वन मुलाकात कर प्रदेश में उपलब्ध अधोसंरचना, नीतिगत सहयोग और नए अवसरों की जानकारी साझा करेंगे। वे निवेशकों को यह भी बताएंगे कि किस तरह मध्यप्रदेश तेजी से टेक्सटाइल हब के रूप में उभर रहा है। मुख्यमंत्री यह स्पष्ट करेंगे कि पीएम मित्रा पार्क राज्य की औद्योगिक तस्वीर बदलने के साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। साथ ही वे उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ टेक्सटाइल क्षेत्र में निवेश से जुड़े प्रस्तावों और संभावनाओं पर भी चर्चा करेंगे।

केंद्रीय योजनाओं और वैश्विक अवसरों पर होगी चर्चा

इंटरैक्टिव सेशन के दौरान वस्त्र मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी केंद्रीय योजनाओं और टेक्सटाइल सेक्टर में उभरते वैश्विक अवसरों की जानकारी प्रस्तुत करेंगे। वहीं, मध्यप्रदेश के उद्योग एवं वस्त्र विभाग के अधिकारी निवेशकों को राज्य में उपलब्ध संसाधनों, क्लस्टर-आधारित विकास मॉडल और विशेष पैकेज से अवगत कराएंगे। इस मौके पर केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय की सचिव नीलम शमी राव और अतिरिक्त सचिव रोहित कंसल भी अपने विचार साझा करेंगे तथा टेक्सटाइल उद्योग की नई संभावनाओं और केंद्र सरकार की नीतियों पर प्रकाश डालेंगे।

विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त होगा पीएम मित्रा पार्क

मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, राघवेन्द्र सिंह टेक्सटाइल सेक्टर में राज्य की नीतिगत पहल, निवेश प्रोत्साहन योजनाओं और औद्योगिक परिदृश्य पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करेंगे। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में प्रस्तावित पीएम मित्रा पार्क को आधुनिक टेक्सटाइल उद्योग के लिए विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त एकीकृत हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह पार्क न केवल कपड़ा उद्योग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा, बल्कि बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करने और रोजगार सृजन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।