ओरिएंटल यूनिवर्सिटी, इंदौर ने 21 अगस्त 2025 को बड़े उत्साह और ऊर्जा के साथ 5 दिवसीय दीक्षारंभ – छात्र अभिविन्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में नए प्रवेशित छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रख्यात मनोवैज्ञानिक एवं मार्गदर्शक डॉ. संदीप अत्रे के प्रेरणादायी स्वागत संबोधन से हुई। उन्होंने छात्रों को जीवन में मनोवैज्ञानिक संतुलन बनाए रखने, करियर योजना बनाने, दबाव से निपटने तथा आवश्यक कौशल और प्लेसमेंट की तैयारी के महत्व पर प्रकाश डाला। उनके प्रेरक विचारों ने छात्रों को अपने अकादमिक और व्यक्तिगत लक्ष्यों की ओर आत्मविश्वास के साथ अग्रसर होने की ऊर्जा प्रदान की।
उद्घाटन समारोह में माननीय चांसलर श्री प्रवीण ठकराल, प्रो-चांसलर श्री गौरव ठकराल एवं प्रोफेसर (डॉ.) ध्रुव घई, डीन अकादमिक्स डॉ. गरिमा घई, निदेशक (विधि विभाग) श्रीमती सोनिया ठकराल तथा कुलगुरु डॉ. अमोल गोरे उपस्थित रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने छात्रों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक संस्कृति, उदार शिक्षण पद्धति और जीवंत परिसर जीवन से परिचित कराया।
कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष तथा सभी प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। आइस-ब्रेकर गतिविधियों और कैंपस भ्रमण के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय की विभिन्न सुविधाओं का अवलोकन किया। विश्वविद्यालय की प्रस्तुति के दौरान रजिस्ट्रार डॉ. प्रद्युम्न यादव ने छात्रों को उनके पूरे कार्यकाल के लिए आवश्यक सभी जानकारियाँ विस्तार से प्रदान कीं तथा उन्हें विभिन्न विभागों एवं उनके कार्यों से परिचित कराया।
ओरिएंटल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की समृद्ध शैक्षणिक विरासत के अंतर्गत, विश्वविद्यालय स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टोरल स्तर पर विविध कार्यक्रम प्रदान करता है। हाल ही में ओरिएंटल यूनिवर्सिटी को भारत के शीर्ष सामान्य (निजी) विश्वविद्यालयों में 68वाँ स्थान तथा मध्यप्रदेश में 6वाँ स्थान (2025- इंडिया टुडे) प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवोन्मेषी शिक्षण पद्धति और उद्योग केंद्रित दृष्टिकोण का प्रमाण है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को ओरिएंटल यूनिवर्सिटी के मूल्यों और कार्यसंस्कृति से अवगत कराना है। सभी अतिथियों ने छात्रों को नवाचार अपनाने, उद्योग आधारित कौशल विकसित करने और उत्कृष्टता की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
उद्घाटन दिवस में छात्रों के लिए रोचक कैंपस भ्रमण और विभागीय गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिससे छात्रों ने अपने नए शैक्षणिक वातावरण को नजदीक से अनुभव किया। इस आत्मीय और ऊर्जावान स्वागत से छात्रों में अपनत्व की भावना और विश्वविद्यालय जीवन के प्रति उत्साह देखा गया।
छात्रों ने इस अद्वितीय अनुभव को अत्यंत सराहा और इसे अपने शैक्षणिक सफर की प्रेरणादायी शुरुआत बताया। दीक्षारंभ कार्यक्रम अगले पाँच दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें संवादात्मक सत्र, कार्यशालाएँ और सांस्कृतिक गतिविधियाँ शामिल होंगी, जिनका उद्देश्य छात्रों को भविष्य-उन्मुख पेशेवर बनाना है।