पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट! 18 जुलाई से वोटर लिस्ट संशोधन की प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव 2025 की तैयारी ने रफ्तार पकड़ ली है. वहीं18 जुलाई 2025 से पूरे प्रदेश में मतदाता सूची के संशोधन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.

Kumari Sakshi
Published:

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव 2025 की तैयारी ने रफ्तार पकड़ ली है. चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत 18 जुलाई 2025 से पूरे प्रदेश में मतदाता सूची के संशोधन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. प्रशासन इस बार वोटर लिस्ट को पूर्णतः त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाने के लिए सख्त मोड में है. मतदाता अब तय समय-सीमा में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन जैसे कार्य आसानी से करा सकेंगे.

यह प्रक्रिया क्यों है अहम?
पंचायत चुनावों में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य चुने जाते हैं. इन चुनावों में बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदाता भाग लेते हैं. ऐसे में सही मतदाता सूची का होना लोकतंत्र की बुनियाद है.

संशोधन प्रक्रिया की मुख्य तिथियां:
.प्रारंभिक सूची का प्रकाशन: 18 जुलाई 2025

.दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अवधि: 18 जुलाई से 3 अगस्त 2025

.दावों की जांच और निस्तारण: 4 अगस्त से 12 अगस्त 2025

.अंतिम सूची का प्रकाशन: 16 अगस्त 2025

क्या कर सकते हैं मतदाता इस दौरान?
जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, वे फॉर्म 6 भरकर नाम जुड़वा सकते हैं, जिनका नाम गलती से है या डुप्लीकेट है, वे फॉर्म 7 से नाम हटवाने की अर्जी दे सकते हैं. जिनके नाम या पते में कोई त्रुटि है, वे फॉर्म 8 से संशोधन करवा सकते हैं.

कहां मिलेगा फॉर्म और मदद?
ये सभी फॉर्म ब्लॉक ऑफिस, ग्राम पंचायत भवन, और बीएलओ (Booth Level Officer) के पास उपलब्ध होंगे, मतदाता चाहें तो ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं. आयोग जल्द ही मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर वोटर लिस्ट सर्च की सुविधा भी उपलब्ध कराने वाला है.

प्रशासन की सख्ती – फर्जी नाम पर होगी कार्रवाई
इस बार निर्वाचन आयोग ने साफ कहा है कि मतदाता सूची में गड़बड़ी या फर्जी नाम पाए जाने पर बीएलओ और संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आयोग घर-घर जाकर सत्यापन पर भी जोर दे रहा है.

चुनाव आयोग की अपील:
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अपने वोट को हल्के में न लें, पंचायत चुनाव लोकतंत्र की नींव है. वोटर लिस्ट में अपना नाम समय से जांचें और यदि कोई त्रुटि हो, तो संशोधन अवश्य कराएं.