IPL 2025: क्या RCB बना पायेगी टॉप 2 में जगह या LSG काम करेगी ख़राब? जानें क्या होगी RCB vs LSG की बेस्ट प्लेइंग 11

RCB vs LSG के बीच एकाना स्टेडियम में आज आखिरी लीग मैच में RCB टॉप-2 के लिए लड़ेगी, जबकि LSG सम्मान के लिए खेलेगी। विराट कोहली और ऋषभ पंत की टक्कर के बीच संतुलित पिच पर 170-180 का स्कोर संभावित है, लेकिन ओस और हल्की बारिश रणनीति बदल सकती है।

sudhanshu
Published:

RCB vs LSG: IPL 2025 का 70वां और आखिरी लीग मैच आज लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाला है। RCB टॉप-2 में जगह बनाने के लिए जी-जान लगा देगी, जबकि LSG सम्मान के लिए खेलेगी। फैंस को विराट कोहली और ऋषभ पंत की टक्कर का इंतजार है। आइए, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11, पिच और प्रमुख खिलाड़ियों पर नजर डालें।

LSG की संभावित प्लेइंग-11

LSG संभावित XI: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, अकाश सिंह, अवेश खान, विल ओ’ राउर्क, रवि बिश्नोई।

इम्पैक्ट प्लेयर: प्रिंस यादव।

RCB की संभावित प्लेइंग-11

RCB संभावित XI: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, राजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर: सूर्यश शर्मा।

एकाना पिच का मिजाज

एकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए संतुलित मानी जाती है। हाल के एक मुकाबले में SRH और RCB ने मिलकर 420 रन बनाए थे। ओस के प्रभाव से टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले गेंदबाजी चुनती है। औसत स्कोर 170-180 के बीच रह सकता है, लेकिन बड़े स्कोर की संभावना भी बनी रहती है। तापमान लगभग 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा, और हल्की बारिश की आशंका जताई जा रही है।

टॉप-2 के लिए RCB की जंग

RCB के 16 अंक हैं, और जीत उन्हें पंजाब किंग्स के साथ टॉप-2 में ला सकती है। LSG, जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है, मार्श और पूरन के दम पर उलटफेर कर सकती है। RCB का LSG के खिलाफ 3-2 का रिकॉर्ड है, लेकिन पिछले साल LSG ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी।