इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 24 मई को होगी BCCI की बैठक, कप्तानी की रेस में शुभमन का नाम सबसे आगे

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: May 23, 2025
India Tour of England 2025

India Tour of England 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति 24 मई को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन करने वाली है। यह बैठक BCCI मुख्यालय में दोपहर 1 बजे होगी, जहां नया टेस्ट कप्तान चुनने पर भी बड़ा फैसला हो सकता है। शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे हैं। आइए, इस बैठक और संभावित चयन पर नजर डालें।

कप्तानी की रेस में कौन?

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद नया कप्तान चुनना चयन समिति के लिए बड़ी चुनौती है। शुभमन गिल को कोच गौतम गंभीर का समर्थन मिल रहा है, और हाल ही में दिल्ली में उनकी लंबी बैठक हुई। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन उनकी चोट और कार्यभार के चलते गिल को प्राथमिकता मिल सकती है। रविचंद्रन अश्विन ने रवींद्र जडेजा का नाम भी सुझाया है।

संभावित खिलाड़ियों पर नजर

चयन समिति अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण चाहती है। यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, रिषभ पंत, और रवींद्र जडेजा का चयन पक्का माना जा रहा है। सरफराज खान, जिन्होंने हाल ही में 10 किलो वजन घटाया, और इशान किशन की वापसी की भी चर्चा है। चेतेश्वर पुजारा को वापस लाने पर विचार हुआ, लेकिन उनकी वापसी मुश्किल लग रही है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, और अक्षर पटेल पर भरोसा रहेगा।

इंग्लैंड सीरीज की अहमियत

20 जून से शुरू होने वाली यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए अहम है। भारत पिछले तीन WTC फाइनल में जगह नहीं बना पाया, इसलिए इस बार मजबूत शुरुआत जरूरी है। इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में युवा कप्तान और नई रणनीति की परीक्षा होगी।

चयन समिति पर भारी दबाव

अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को कप्तानी और खिलाड़ियों के चयन में संतुलन बनाना होगा। गौतम गंभीर का कोचिंग विजन और BCCI के दीर्घकालिक लक्ष्य इस बैठक को और अहम बनाते हैं। क्या गिल कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे या बुमराह को मौका मिलेगा? फैंस की नजरें 24 मई को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं।