NHAI Recruitment : युवाओं के पास सरकारी नौकरी का मौका, बिना लिखित परीक्षा और इंटरव्यू मिलेगी नौकरी, जल्द करें आवेदन

महत्वपूर्ण तारीखों की बात करें तो ऑनलाइन आवेदन 10 मई से शुरू हो चुके हैं जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जून शाम 6:00 बजे तक निर्धारित की गई है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

NHAI Recruitment 2025 : युवाओं के लिए बड़ी खबर है। यदि आप सिविल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद अच्छी साबित हो सकती है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

खास बात यह है की इन भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा। वहीं आवेदन भरने के लिए किसी भी तरह के शुल्क का भी भुगतान नहीं करना होगा।

कुल 60 पदों पर भर्ती

बता दे की कुल 60 पदों पर भर्ती की जानी है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा की जा रही भर्ती में डिप्टी मैनेजर टेक्निकल के 60 पदों को भरा जाएगा। जिसमें 27 पद सामान्य वर्ग के जबकि 13 ओबीसी और 4 एसटी सहित 7 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित किए गए हैं।

शैक्षणिक योग्यता

इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बीई बीटेक की डिग्री के साथ GATE 2025 के वैलिड स्कोरआवश्यक है।

आयु सीमा

इसके अलावा आयु सीमा की बात की जाए तो उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

महत्वपूर्ण तारीख

इन पदों पर भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तारीखों की बात करें तो ऑनलाइन आवेदन 10 मई से शुरू हो चुके हैं जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जून शाम 6:00 बजे तक निर्धारित की गई है। ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। वही आवेदन करने के साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट फोटोग्राफ सिग्नेचर सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री सहित गेट का स्कोर कार्ड अपलोड करना अनिवार्य होगा।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया की बात करें तो गेट स्कोर पर आधारित चयन प्रक्रिया रहने वाली है यानी इसमें किसी भी तरह की परीक्षा नहीं होगी। ना ही किसी तरह का इंटरव्यू लिया जाएगा। गेट स्कोर के आधार पर आपको नियुक्ति मिलने वाली है।