RCB की हार के ये 3 बड़े कारण! होम ग्राउंड पर गुजरात ने ऐसे चटाई धूल

sudhanshu
Published:

RCB Loss 3 Big Reason: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपने ही घर में गुजरात टाइटंस (GT) के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी का यह इस सीजन का पहला घरेलू मुकाबला था, और पहले ही(3 Big Reasons RCB Loss )मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम 20 ओवर मे विकेट खोकर सिर्फ 169 रन ही बना पाई। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने इस लक्ष्य को 13 गेंदें बाकी रहते हुए सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही मौजूदा सीजन में यह GT की लगातार दूसरी जीत रही। इस मुकाबले में RCB ने कई ऐसी गलतियां कीं, जिनकी वजह से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। इस आर्टिकल में हम उन्हीं 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे जिनके कारण RCB को GT से हार मिली।

RCB ओपनर्स का बुरी तरह फ्लॉप होना

RCB vs GT Match
RCB vs GT Match

पिछले दो मुकाबलों की तरह इस मैच में भी विराट कोहली और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही। पारी के दूसरे ही ओवर में कोहली सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद साल्ट भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 14 रन बनाकर चलते बने। सिर्फ 13 रन के स्कोर पर RCB के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे, जिसकी वजह से टीम शुरुआत में ही दबाव में आ गई। 42 रन के स्कोर तक आरसीबी ने अपने 4 प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने मिलकर पारी को संभाला और तेजी से रन भी बनाए। लेकिन जैसे ही जितेश शर्मा आउट हुए, रनों की गति एकदम से धीमी पड़ गई। इसी वजह से आरसीबी इस छोटे मैदान पर भी एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो पाई।

 नई गेंद से विकेट लेने में RCB के गेंदबाजों का फिसड्डी प्रदर्शन

इस मैच में RCB के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी काफी निराश किया। वे शुरुआती ओवरों में नई गेंद से विकेट चटकाने में बिल्कुल नाकाम रहे। वहीं दूसरी तरफ, GT के लिए मोहम्मद सिराज और अरशद खान ने यह काम बखूबी किया था, जिसका उनकी टीम को पूरे मैच में फायदा मिला। RCB के गेंदबाज शुरुआती ओवरों में सिर्फ एक ही विकेट ले पाए थे।