दुबई की धरती पर Virat Kohli ने रचा इतिहास, बनें 300 से ज्यादा वनडे खेलने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी

आज चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल रहे हैं। इस मैच में विराट कोहली केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उन्होंने एक नया इतिहास रच दिया। वो 300 से ज्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

आज चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी लीग मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहा है। इस मैच में मैदान में उतरते ही विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज उन्होंने ‘तिहरा शतक’ लगाया है। इसी के साथ वो नया रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं।

बता दें कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरते ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 300 मैच खेलने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसी नाम शामिल है। अब विराट ने भी इस स्पेशल क्लब में एंट्री ले ली है।

2008 में ली थी एंट्री

विराट कोहली ने मलेशिया अंडर-19 विश्व कप में भारत की जीत के बाद साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में डेब्यू किया था। इसके बाद वो लगातार करियर की ऊंचाई पर बढ़ते चले गए। इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किए हुए उन्हें 17 साल हो चुके हैं और वह लगातार नए रेकॉर्ड्स बना रहे हैं।

दिग्गजों में शुमार हुए विराट (Virat Kohli)

विराट कोहली आज मैदान में उतरते ही 300 या उससे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, युवराज सिंह का नाम पहले से शामिल है। कोहली भी इस दिग्गज क्लब में शामिल हो चुके हैं। हालांकि, आज मैदान पर उनका उतरना शानदार नहीं रहा क्योंकि वह केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए।

ये भारतीय खिलाड़ी हैं शामिल

300 या उससे ज्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर 463 मैच, एम एस धोनी 347, राहुल द्रविड़ 340, मोहम्मद अजहरुद्दीन 324, सौरव गांगुली 308, युवराज सिंह 301 और विराट कोहली 300 मैच के साथ इस लिस्ट में शामिल हैं।