इंदौर में एआई को मिलेगा नया आयाम, अमेरिका के भारतीय कारोबारी ने की एक करोड़ की मदद, रिसर्च सेंटर शुरू

अमेरिका में पिछले 27 वर्षों से निवास कर रहे प्रतिष्ठित कंप्यूटर वैज्ञानिक पंकज मालवीय ने अपने पूर्व संस्थान, श्री गोविंदराम सेक्सरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एसजीएसआईटीएस), इंदौर को 1 करोड़ रुपये दान किए हैं। इस राशि से संस्थान में एक अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है। सेंटर का भव्य उद्घाटन एसजीएसआईटीएस के गोल्डन जुबली ऑडिटोरियम में हुआ। टेक्नोलॉजी क्षेत्र में कई कंपनियों के स्वामी और अमेरिका में कई पुरस्कारों से सम्मानित पंकज मालवीय ने अपनी पत्नी गुंजन मालवीय के साथ मिलकर यह योगदान दिया है।

सेंटर में अत्याधुनिक तकनीकों की सुविधा

इस नए सेंटर में कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के तहत 80 उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटर और जीपीयू सर्वर सिस्टम आधारित अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाएं स्थापित की गई हैं। संस्थान के निदेशक, नीतेश पुरोहित ने बताया कि यह केंद्र छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और तकनीकी अनुसंधान के क्षेत्र में व्यापक अवसर प्रदान करेगा, जिससे शोध और नवाचार को नई दिशा मिलेगी।

केंद्र सरकार द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

इसके अलावा, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना और स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के लिए एक क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्घाटन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की सीईओ, हर्षिका सिंह ने किया। इसमें महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, पश्चिम बंगाल सहित आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यशाला के दौरान डीडीयू-जीकेवाई और आर-सेटी योजनाओं के तहत मध्यप्रदेश में युवाओं को दिए गए प्रशिक्षण पर विचार-विमर्श किया गया। हर्षिका सिंह ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत अब तक 1 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है, जिनमें 30% अनुसूचित जाति, 32% अनुसूचित जनजाति और कुल प्रशिक्षित उम्मीदवारों में 52% महिलाएं शामिल हैं। इस पहल के माध्यम से युवाओं को कौशल विकास और स्वरोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।