विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, महाराष्ट्र के बाद अब इस राज्य में हुई एफआईआर

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 23, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। दरअसल, उनके खिलाफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई उनकी टिप्पणी और सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है। शिकायत दर्ज कराने वाले बीजेपी विधायक मिलिंद रामजी नरोटे का कहना है कि तेजस्वी यादव ने पीएम पर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की है, जो जनभावनाओं को आहत करती है।


गढ़चिरौली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

गढ़चिरौली थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने 22 अगस्त को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ा एक विवादित पोस्ट शेयर किया था। इसमें पीएम की तस्वीर भी शामिल थी और उनके खिलाफ व्यंग्यात्मक टिप्पणी की गई थी। इसी आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की धारा 196(1)(ए)(बी), 356(2)(3), 352 और 353(2) लगाई गई हैं।

शाहजहांपुर में भी हुई शिकायत

सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भी तेजस्वी यादव पर शिकंजा कसने की कोशिश शुरू हो गई है। वहां बीजेपी की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा और व्यंग्यात्मक टिप्पणी करना न केवल गलत है, बल्कि इससे पूरे देश में आक्रोश फैला है। शिल्पी गुप्ता ने मांग की है कि तेजस्वी यादव पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी नेता इस तरह की टिप्पणी करने से पहले सोचे।

तेजस्वी यादव का विवादित पोस्ट क्या था?

पूरा विवाद तेजस्वी यादव द्वारा किए गए एक कार्टून पोस्ट से जुड़ा है। यह पोस्ट 22 अगस्त को पीएम मोदी के बिहार के गया दौरे से ठीक पहले डाला गया था। कार्टून में प्रधानमंत्री को एक दुकानदार के रूप में दिखाया गया था, जिसकी दुकान के बाहर बोर्ड पर “बयानबाजी की मशहूर दुकान” लिखा था। इस व्यंग्य के जरिए तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से बिहार में एनडीए के 20 साल के शासन और उनके खुद के 11 साल के कार्यकाल का हिसाब मांगा था। यही पोस्ट अब उनके लिए कानूनी मुश्किलें खड़ी कर रहा है।