बढ़त के साथ शेयर मार्केट की शुरुआत, सेंसेक्स में 238 अंकों का उछाल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 20, 2020
share market

नई दिल्ली: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 238.75 अंक यानी 0.64 फीसदी ऊपर 37258.89 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.61 फीसदी यानी 66.40 अंकों की बढ़त के साथ 10968.10 के स्तर पर खुला।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इंफ्राटेल, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, ब्रिटानिया, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, यूपीएल, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक और आईसीआसीआई बैंक की शुरुआत बढ़त पर हुई। वहीं टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, सन फार्मा, हिंडाल्को, विप्रो, आईओसी, एम एंड एंम, सिप्ला, हिंदुस्तान यूनिलीवर और पावर ग्रिड के शेयर गिरावट पर खुले।

पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1.50 फीसदी की तेजी के साथ 548.46 अंक ऊपर 37020.14 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.51 फीसदी ऊपर 161.75 अंकों की बढ़त के साथ 10901.70 के स्तर पर बंद हुआ था।