मध्यप्रदेश में साइबर अटैक के घेरे में मीडिया आ सकता है. साइबर क्राइम के जालसाजों के निशाने पर इस बार मीडिया हैं. जालसाज वेबसाइट और दूसरे प्लेटफॉर्म्स को हैक कर सकते हैं. यह भी आशंका जताई जा रही है कि हैकर वेबसाइट पर दूसरे दे शों के ध्वज और अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले वीडियोज अपलोड कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश में साइबर पुलिस मुख्यालय ने साइबर अटैक के सिलसिले में एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने कहा है कि डिजिटल, प्रिंट और टीवी चैनलों के इंटनेट नेटवर्क पर साइबर अटैक हो सकता है. ऐसे में संस्थान अलर्ट पर रहें.
साइबर पुलिस का कहना है कि एजेंसियों से ऐसे इनपुट मिल रहे हैं. इनके तकनीकी विश्लेषण के बादआशंका है कि बैक ट्रैकिंग से अपराधी डिजिटल और प्रिंट मीडिया हाउस के इंटरनेट नेटवर्क को हैक कर सकते हैं. इस दौरान वे दूसरे देशों के झंडे या अलगाववादी विडियोज को अपलोड कर सकेत हैं.साइबर पुलिस ने मीडिया संस्थानों को अलर्ट किया है और सावधानियों के बारे में सूचित किया है.