प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, संगम तट पर गंगा पूजन के साथ माघ मेले की तैयारियों का किया निरीक्षण

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: November 22, 2025

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे, जहाँ उन्होंने आगामी माघ मेले की तैयारियों को करीब से परखा। संगम नगरी पहुँचते ही उन्होंने सबसे पहले मां गंगा का विधिवत पूजन किया और फिर संगम किनारे स्थित ऐतिहासिक श्री बड़े हनुमानजी मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद साधु-संतों के साथ उन्होंने संक्षिप्त संवाद भी किया। पूजन के समय महंत बलवीर गिरि भी उनके साथ मौजूद रहे, जिन्होंने उन्हें परंपरागत रीति से पूजन की विधियों से अवगत कराया।

अधिकारियों ने प्रोजेक्टर पर दिखाई माघ मेले की प्रगति रिपोर्ट

सीएम योगी के दौरे के दौरान मेला प्राधिकरण द्वारा तैयारियों की प्रस्तुति भी दी गई। मेलाधिकारी ऋषि राज और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उन्हें अब तक किए गए विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस बार मेले की तैयारी पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 20 दिन पहले ही गति पकड़ चुकी है, जिससे कई प्रमुख कार्य समय पर पूरे हो जाएंगे। पांटून पुलों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, जबकि पिछले माघ मेले में इसी समय पांटून बनाने का काम शुरू भी नहीं हुआ था।


घाटों, रोशनी और समतलीकरण के काम में तेजी

मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए भूमि समतलीकरण और घाटों के निर्माण में तेजी लाई गई है। अधिकारियों के अनुसार, प्रमुख स्नान घाटों पर लाइटिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है और शेष स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था का काम लगातार जारी है। मेला क्षेत्र में लगाए जा रहे विद्युत पोल, अस्थायी सड़कें और सुरक्षा से जुड़े ढांचे भी अंतिम चरण में हैं। मुख्यमंत्री ने पूरी तैयारी की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि हर कार्य समय सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण होना चाहिए।

संगम तट पर फ्लोटिंग जेटी पर बैठकर किया गंगा पूजन

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी संगम पर बने विशेष VIP घाट पर पहुँचे, जहाँ उनके लिए फ्लोटिंग जेटी का इंतज़ाम किया गया था। इसी जेटी पर बैठकर उन्होंने मां गंगा का विशेष पूजन किया। मंत्रोच्चार के साथ हुए इस पूजन के दौरान पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। मुख्यमंत्री के साथ मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। सुरक्षा इंतज़ाम पूरी तरह मुस्तैद दिखे।

भाजपा विधायक के आवास पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम

प्रयागराज प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर उत्तरी के भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी के रामबाग स्थित आवास पर भी पहुँचे। यहाँ नव-निर्मित हनुमान मंदिर में स्थापित नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें मुख्यमंत्री ने विधिविधान से भाग लिया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, संत समाज, और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया।