इंदौर–नागपुर रूट पर दौड़ेगी 16 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, रोजाना 1,000 से अधिक यात्रियों को मिलेगी सीट सुविधा

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: November 21, 2025

इंदौर–नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब यह ट्रेन आठ की जगह पूरे 16 कोच के साथ चलाई जाएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी पूरी तरह से कर ली गई है और संभव है कि सोमवार से ही 16 कोच वाली वंदे भारत ट्रैक पर नजर आने लगे। इस बदलाव के लिए जरूरी अतिरिक्त रेक इंदौर पहुंच चुका है।

यात्रियों की बढ़ती मांग पर रेलवे का निर्णय

सूत्रों का कहना है कि रेलवे मुख्यालय ने इंदौर–नागपुर वंदे भारत में कोच बढ़ाने की मंजूरी पहले ही दे दी थी। इसी के तहत आठ कोच का नया रैक इंदौर भेजा गया है। रेलवे विशेषज्ञ नागेश नामजोशी ने बताया कि यह रैक पहले भी इंदौर आया था, लेकिन अचानक दूसरी रूट पर इसकी आवश्यकता के कारण उसे वापस भेजना पड़ा था। माना जा रहा है कि वही रैक दोबारा इंदौर लाया गया है ताकि बढ़ती भीड़ को बेहतर सुविधा दी जा सके।

सप्ताह में छह दिन चलने वाली ट्रेन की क्षमता दोगुनी

वंदे भारत ट्रेन वर्तमान में रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलती है। अभी इसकी यात्री क्षमता लगभग 532 सीटों की है। लेकिन नए 16 कोच लगने के बाद प्रतिदिन 1,000 से ज्यादा यात्रियों को सफर करने का मौका मिलेगा। 2023 में भोपाल–इंदौर वंदे भारत को नागपुर तक विस्तार मिलने के बाद से इस ट्रेन को बेहतरीन रिस्पांस मिलता आ रहा है। लगातार बढ़ती लोकप्रियता ने ही कोच बढ़ाने को मजबूती दी है।

पातालपानी–कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन का संचालन बंद

उधर, खूबसूरत घाटियों और मनमोहक झरनों के लिए मशहूर पातालपानी–कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन को रेलवे ने आज से बंद करने की घोषणा कर दी है। पश्चिम रेलवे ने बताया कि हर साल मानसून की शुरुआत में इस हेरिटेज ट्रेन का संचालन शुरू किया जाता है और यह आम तौर पर अगस्त से मार्च–अप्रैल तक चलती है। लेकिन इस बार रेलवे ने नवंबर में ही इसे रोकने का फैसला कर लिया है।

ब्रॉडगेज लाइन के काम के चलते हेरिटेज रूट बंद

हेरिटेज ट्रेन बंद होने के पीछे मुख्य कारण है कि महू से पातालपानी तक अब ब्रॉडगेज लाइन तैयार कर दी गई है। आने वाले दिनों में चोरल के रास्ते खंडवा लाइन से जोड़ने के लिए ट्रैक बिछाने का बड़ा कार्य शुरू किया जाएगा। इस निर्माण कार्य के चलते पातालपानी–कालाकुंड सेक्शन पर ट्रेन संचालन को अभी रोकना जरूरी हो गया है। हेरिटेज ट्रेन रुकने से यात्रियों और पर्यटकों को थोड़ी निराशा जरूर होगी, लेकिन रेलवे भविष्य में इस रूट को और बेहतर बनाने की तैयारी में जुटा है।