श्री वैष्णव पत्रकारिता एवं जनसंचार संस्थान ने अपने 10वें राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन PRAVAH 2025 का किया आयोजन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 21, 2025

श्री वैष्णव पत्रकारिता एवं जनसंचार संस्थान, इंदौर ने 21–22 नवंबर 2025 को अपने 10वें राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन ‘PRAVAH 2025’ का आयोजन किया। इस वर्ष सम्मेलन का केंद्रीय विषय है— “सोशल मीडिया कंटेंट और वैश्विक युवा संस्कृति: रुझान, पहचान एवं आकांक्षाएँ।” उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित फिल्म अभिनेता चेतन पंडित उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर डॉ. राहुल भोसले (राभो) ने भी शिरकत की।

श्री वैष्णव पत्रकारिता एवं जनसंचार संस्थान ने अपने 10वें राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन PRAVAH 2025 का किया आयोजन

SVVV के माननीय कुलाधिपति, पुरुषोत्तमदास पसारी ने कहा कि 10वां राष्ट्रीय मीडिया कॉन्क्लेव सृजनशीलता, नवाचार और लोकतांत्रिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने वाला एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। उनके अनुसार, यह आयोजन विद्यार्थियों में साहस, धैर्य और ज्ञान की गहराई को बढ़ाते हुए उन्हें उत्कृष्ट सफलता की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।

माननीय कुलपति डॉ. योगेश सी. गोस्वामी के अनुसार, मीडिया कार्यक्रम दो दिनों तक आयोजित किया होगा। पहले दिन एक प्लेनरी सत्र निर्धारित हुआ, जिसमें थिएटर कलाकार रजनीश दवे, पीटीआई के ब्यूरो प्रमुख एवं मुख्य संवाददाता हर्षवर्धन प्रकाश, तथा रेडियो मिर्ची के आरजे सौरभ वक्ता के रूप में शामिल हुए।

कॉन्क्लेव के दूसरे दिन आयोजित कार्यशाला में सोशल मीडिया विशेषज्ञ अर्पित पांडे संसाधन व्यक्ति के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

कॉन्क्लेव अध्यक्ष, प्रवाह 2025 की संयोजक एवं एसवीआईजेएमसी की समन्वयक डॉ. प्रज्ञा जारोलिया ने कहा कि यह आयोजन अत्यंत ज्ञानवर्धक होगा, क्योंकि इसमें छात्रों को मीडिया उद्योग के अनुभवी विशेषज्ञों से विस्तृत मार्गदर्शन और प्रायोगिक समझ प्राप्त होगी। निर्देशन, फिल्म और फिल्म निर्माण पर विशेषज्ञों की सलाह व दृष्टिकोण छात्रों को नई समझ प्रदान करेंगे और उनकी रचनात्मक क्षमताओं को और अधिक संवारेंगे।

इसके अतिरिक्त समापन सत्र में न्यूज़ एंकर श्रीमती शालिनी कपूर तिवारी और रेड एफएम के आरजे तथागत वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे।