ऐसे बनाए बिस्कुट से हेल्थी और फ्रेश शेक, जाने बनाने का तरीका

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 21, 2021

आप अगर रोज के बोरिंग ड्रिंक से बोर हो चुके हो तो आज हम आपको एक ऐसे यूनिक शेक के बारे में बताने जा रहे है । जो बना है बिस्किट से, जो की आपकी हेल्थ और फिटनेस के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसे आप कभी भी पी सकते है ये बच्चो को बेहद पसंद आने वाला शेक है। तो चलिए जानते है –

सामग्री-

-मिल्क

– वैनिला और चॉकलेट आइसक्रीम

– बर्फ के टुकड़े

– ओरियो बिस्कुट

– चीनी

– चॉकलेट सिरप

विधि –

ओरियो बिस्कुट को तोड़ के मिक्सर के जार में डाल दे पीस के पाउडर बना ले| चीनी और दूध मिला के एक बार अच्छे से फेट ले। बर्फ के टुकड़े और आधी आइसक्रीम डाल के एक बार और मिक्सी चला दे। ग्लास को चॉकलेट सिरप डाल के डेकोरेट करे फिर ओरियो शेक डाल दे। ऊपर से बची हुई आइसक्रीम, बिस्कुट के चूरे से गार्निश करे और तुरंत ही सर्व करे।