इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशानुसार पर्यावरण व जल संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, जलशक्ति अभियान केच द रैन 2021 अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसका प्रथम चरण 22 मार्च से 30 सितम्बर 2021 तथा द्वितीय चरण दिनांक 1 अक्टुबर से 30 नवम्बर 2021 तक जलसंसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, पर्यावरण विभाग आदि के साथ मिलकर जिला कलेक्टर के नेतृत्व में संचालित किया जावेगा।
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा जल शक्ति अभियान केच द रैन के अंतर्गत नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत कार्यरत निकायो द्वारा शहरी क्षेत्र में कार्य सुविधा की दृष्टि से कार्यपालन यंत्री श्री सुनील गुप्ता को नोडल अधिकारी का अतिरिक्त दायित्व तत्काल प्रभाव से सौंपा गया है।
जलशक्ति अभियान केच द रैन 2021 के तहत रैन वाॅटर हावेस्टिंग का खुले स्थान एवं बगीचो में निर्माण या मरम्मत करना, रूफ वाॅटर हावेस्टिंग, वृक्षारोपण, वाॅटर चैनल की सफाई, शहरी क्षेत्रो में तालाबो का कायाकल्प, प्रसंस्कृत वेस्ट वाॅटर का पुर्नउपयोग, हरित क्षेत्र/पार्क का निर्माण, जल की उपयोगिता व बचाव के संबंध में प्रचार-प्रसार, अन्य गतिविधियां जो जिला स्तर पर कलेक्टर महोदय के नेतृत्व में तय की जाए, साथ ही वर्ष 2019-20 में शासकीय भवनो की छतो, के लिये शासकीय बोरिंगो, धार्मिक स्थानो में किए तथा उद्यान व वाॅटर लांगिग क्षेत्र में किये गये वाॅटर हावेस्टिंग की मरम्मत कार्य कराना व रिचार्जिंग हेतु तैयार करना आदि शामिल है।
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा आदेश जारी कर अपर आयुक्त डेनेज के अधीक्षण में रहते हुए, जिला प्रशासन से समन्वय कर जलशक्ति अभियान केच द रैन 2021 के सुचारू एवं संपादन हेतु कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार, नागरिको को प्रेरित करने हेतु जनजागरूकता अभियान, विशेषज्ञो की राय, नागरिको को प्रेरित करने के लिये जलपुर्नभरण की पाठन सामग्री का मुद्रण आदि निगम स्तर की कार्यवाहियां यथा समय सुनिश्चित कराने व अभियान को सफल बनाने के साथ ही कोविड 21 से संबंधित दिशा-निर्देश का भी कडाई से पालन करने के निर्देश दिये गये।