राजधानी दिल्ली के ऐम्स में बीती रात करीब 10:30 बजे हॉस्पिटल की नौवीं मंजिल पर आग लग गई। जिसे कुछ घंटों की बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। अच्छी बात ये है कि इसकी वजह से किसी को भी कोई हानि नहीं पहुंची है। बताया जा रहा है कि आग ऐम्स की 9वीं मंजिल पर लगी। इस मंजिल पर कोई भी मरीज भर्ती नहीं था। इस जगह को कोविड सैम्पलिंग के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। आग लगने के बाद फायर बिग्रेड की 22 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दे, अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन अब मैनेजमेंट पूरी तरह से सावधानी बारात रहा है। ऐम्स के मैनेजमेंट का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।
दिल्लीदेश

दिल्ली; ऐम्स कि 9वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

By Ayushi JainPublished On: June 17, 2021
