अनलॉक के साथ ही शहर में जहां अधिकांश गतिविधियां शुरू हो गई है वही सभी व्यापारिक , धार्मिक ,राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने वैक्सीनेशन को लेकर गंभीरता दिखाना शुरू कर दी है , इंदौर में नो वैक्सीन- नो एंट्री कैंपेन अब रफ्तार पकड़ने लगा है ,शहर के प्रमुख बाजारों और उनके संगठनों ने जहां पिछले दिनों बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन शुरू किया , उसी तर्ज पर तमाम औद्योगिक संगठनों के साथ-साथ रहवासी संघों ने भी बिना वैक्सीन लगवाए प्रवेश नहीं दिए जाने का ऐलान कर दिया है.
शहर की सबसे बड़ी टाउनशिप अपोलो डीबी सिटी ने इसकी पहल की और 15 जून से किसी भी वर्कर को बिना वैक्सीन लगवाए प्रवेश नहीं देने का निर्णय लिया और पिछले दिनों कैंप लगाकर 422 वर्करों को एक साथ वैक्सीन लगवा दी , अभी हालांकि वैक्सीन की कमी है और दूसरा डोज ही लगाया जा रहा है लेकिन अगले दो-तीन दिनों में वैक्सीन की कमी दूर होने की उम्मीद है , एक और महत्वपूर्ण निर्णय शहर के सभी प्रतिष्ठित क्लब ने लिया है , उन्होंने अपने किसी भी सदस्य को बिना वैक्सीन लगवाए प्रवेश नहीं देने का फैसला किया है , इनमें यशवंत क्लब , अभय प्रशाल ,इंदौर टेनिस क्लब के साथ-साथ अधिकारियों के रेसिडेंसी क्लब में भी इस फैसले का सख्ती से अमल कराने का निर्णय लिया है .
प्रशासन ने आज से शर्तों के साथ जिम खोलने की भी अनुमति दी है , लिहाजा इंदौर जिम एसोसिएशन ने भी निर्णय लिया है कि वह अपने कर्मचारियों के साथ-साथ जो सदस्य वैक्सीन नहीं लगवाए हैं , उन्हें प्रवेश नहीं देंगे . इस संबंध में एसोसिएशन ने अपने सभी सदस्य और जिम संचालकों को स्पष्ट रूप से सूचित कर दिया है और जिम संचालक भी इस फैसले से सहमत हैं.
नो वैक्सीन- नो एंट्री का ये कैम्पेन 56 दुकान सहित शहर के अन्य खानपान के ठियो , बाजारों में भी चल पड़ा है , शॉपिंग मॉल संचालकों ने भी अपने सभी स्टाफ का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवा दिया है और शहर के अन्य सभी बड़े शो रूम संचालक भी अपने कर्मचारियों का वैक्सिनेशन करवा रहे है और सम्भव है आने वाले दिनों में वैक्सीन लगवाए ग्राहकों को भी कुछ छूट दी जाएगी .