बिजली कंपनी के 51 कर्मचारियों और इंजीनियरों को मिली उच्च वेतन की बड़ी सौगात

Ayushi
Updated on:

इंदौर। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देशानुसार बिजली कर्मचारियों, इंजीनियरों को नो वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर उच्च वेतनमान स्वीकृत किया गया है। इन 51 कार्मिकों को अब प्रतिमाह दो से लेकर दस हजार तक का आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। मप्रपक्षेविविकं के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने बताया कि 9 असिस्टेंट इंजीनियरों को एक्जिक्यूटिव इंजीनियर का वेतनमान मंजूर किया गया है।

इसी तरह 7 परीक्षण सहायक को सुपरवाइजर का, 1 सिक्यूरिटी गार्ड को सब इंस्पेक्टर का, 3 असिस्टेंट इंजीनियर को सुप्रीडेंटेंट इंजीनियर का, 2 को आफिस असिस्टेंट से सेक्शन आफिसर का, 10 को जूनियर इंजीनियर से असिस्टेंट इंजीनियर का वेतनमान प्रदान किया गया है।

टैगोर ने बताया कि 8 असिस्टेंट मैनेजर आईटी को मैनेजर आईटी का, 8 असिस्टेंट मैनेजर एचआर को मैनेजर एचआर का, 3 असिस्टेंट ड्राफ्टमेन को ड्राफ्टमेन का वेतनमान स्वीकृत किया गया है। मुख्य महाप्रबंधक ने स्पष्ट किया हैं कि तय समय बाद इन कार्मिकों का मात्र वेतनमान मंजूर किया गया है, इसका पदोन्नति या उच्च पद की पात्रता से कोई संबंध नहीं है।

बिजली इंजीनियर के पुत्र को सुयश

इंदौर। बिजली कंपनी मुख्यालय के फायनेंस सेक्शन में पदस्थ इंजीनियर अभय कपाले के पुत्र पीयूष कपाले का चयन आईआईएम अहमदाबाद में हुआ है। उन्हें हाल में केट के जारी परिणाम में 99.8 फीसदी अंक प्राप्त हुए है। जून अंत से वे आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की क्लास अटैंड करेंगे। इस उपलब्धि पर मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर, निदेशक मनोज झंवर ने बधाई दी है।