सांसद शंकर लालवानी ने पिछले दिनों एक चिट्ठी लिखकर नगर निगम को बजट में राहत देने के सुझाव दिए थे। जिसके बाद नगर निगम द्वारा जारी बजट में इन सुझावों पर अमल करते हुए जनता को राहत दी है। सांसद शंकर लालवानी ने अपने पत्र में कोविड की कठिन परिस्थितियों का ज़िक्र करते हुए लिखा था कि जनता पर करों का बोझ ना लादा जाए।
साथ ही सम्पत्ति कर 31 मार्च 2022 तक बिना सरचार्ज के लेने, संपत्ति कर में छूट की अवधि बढ़ाने और निगम की दुकानों का लॉकडाउन की अवधि का किराया माफ करने का सुझाव दिया था। साथ ही, इंदौर को भिक्षुकमुक्त आदर बनाने के लिए भी बजट का प्रावधान करने के लिए कहा था।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि उन्होंने निगम प्रशासक को इंदौर की जनता को राहत देने के लिए कुछ सुझाव दिए थे और प्रशासन ने उन्हें माना है। सांसद लालवानी ने कहा कि कोविड के कारण दुकानें बंद रही, लोगों की आय पर असर पड़ा है। ऐसे में निगम से राहत की दरकार थी और वो लोगों को मिली है। चूंकि नगर निगम के चुनाव बाकी है ऐसे में संभागायुक्त के पास नगर निगम के प्रशासक का पद होता है। ऐसे में सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर के लोगों को करों से छूट दिलवाई है।