कोरोना के बाद चीन से अब बर्ड फ्लू का बढ़ा खतरा, नए स्ट्रेन का मिला पहला मरीज

Share on:

चीन से बिमारियों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. चीन से कोरोना वायरस फैलने के बाद अब एक और वायरस के फैलने का खतरा बढ़ रहा है. दरअसल, अब वहां पर बर्ड फ्लू के एक नए स्ट्रेन का पता चला है. H10N3 नामक ये स्ट्रेन पहली बार किसी इंसान में दिखा. चीन की नेशनल हेल्थ कमीशन ने खुद इसकी घोषणा करते हुए लोगों से अलर्ट रहने की अपील की.

चीन के शिनजियांग शहर में महीनेभर पहले 41 साल का एक शख्स बीमार होकर अस्पताल पहुंचा. वो इस पूरे समय अस्पताल में भर्ती रहा. बाद में पुष्टि हुई कि वो बर्ड फ्लू के H10N3 स्ट्रेन से ग्रस्त है. मरीज में तेज बुखार और सर्दी जैसे लक्षण थे, जो कि कोरोना से मिलते-जुलते हैं. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि वो कैसे इस वायरस की चपेट में आया. रॉयटर्स में इस बारे में रिपोर्ट आ चुकी है.