MP News: उमा भारती ने धार्मिक नगरों में शराबबंदी का किया समर्थन, सीएम ने बताया सरकार की प्राथमिकता

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 22, 2025

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने राज्य के 13 धार्मिक नगरों में शराबबंदी लागू करने का निर्णय लिया है, जो एक अप्रैल से प्रभावी हो सकता है। इस फैसले की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सराहना करते हुए इसे ‘अभूतपूर्व’ बताया है। उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “मध्य प्रदेश सरकार का धार्मिक शहरों में पूर्ण शराबबंदी का निर्णय अभूतपूर्व है। इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव का अभिनंदन करती हूं।”

इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उमा भारती के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, “आदरणीय दीदी, प्रणाम। प्रदेश के धार्मिक शहरों में पूर्ण शराबबंदी का निर्णय हमारी सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है। इससे न केवल धार्मिक श्रद्धालुओं की आस्था को सम्मान मिलेगा, बल्कि समाज को भी सकारात्मक दिशा मिलेगी। आपके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।”