मध्य प्रदेश शासन निर्देशानुसार कोविड महामारी के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से इंदौर के नगरीय क्षेत्र में वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह का गठन किया गया है, जिसमें शहर के समस्तस 85 वार्डो के जनप्रतिनिधिगण, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, सामाजिक संगठन, महिला स्वसहायता समूह के प्रतिनिधि सम्मिलित किये गये है, इसी क्रम में आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 व 04 के अंतर्गत आने वाले वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की रविन्द्र नाटय गृह में सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, आकाश विजयवर्गीय, कलेक्टर मनीष सिंह, डाॅ. निशांत खरे, भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदीवे, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र गैरोठिया व बडी संख्या में वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
कोरोना अज्ञात शत्रु है, इसे रोकने के लिये हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा- सांसद
सांसद शंकर लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के आवश्यक दिशा-निर्देशो का पालन किया जा रहा है, इसके साथ ही कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिये भी जिला क्राइसिस मेनेजमेंट कमिटी द्वारा कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम में मान. मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जिला क्राइसिस मेनेजमेंट कमिटी की तर्ज पर वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह का गठन किया गया है, जिसमें शहर के समस्त 85 वार्डो के जनप्रतिनिधियो के साथ ही क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, सामाजिक संगठन, महिला स्वसहायता समूह के प्रतिनिधि को सम्मिलित किया गया है। इस अवसर पर सासंद लालवानी ने कहा कि कोरोना अज्ञात शत्रु है, इसे रोकने के लिये हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा, उन्होने कहा कि आप सभी वार्ड स्तर पर अपने-अपने क्षेत्रो का भ्रमण कर कोरोना संक्रमित परिवारो को आवश्यक मेडिकल सुविधा के साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितो को मां अहिल्या कोविड सेंटर में पहुंचाने के लिये प्रेरित करे ताकि संक्रमण को रोकने के लिये मजबूती से कार्य किया जा सके।
घर से अनावश्यक बाहर ना निकले व नागरिको को समझाईश भी दे- गौड
विधायक व पूर्व महापौर मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड ने इस अवसर पर कहा कि मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी द्वारा शहर के गरीब व जरूरतमंदो के लिये आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क ईलाज की योजना शुरू की गई है साथ ही जरूरतमंदो को राशन सामग्री के वितरण हेतु अस्थाई पात्रता पर्ची हेतु निगम द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिससे की पात्र हितग्राहियो को राशन सामग्री का वितरण किया जा सके। विधायक गौड ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र 4 के अंतर्गत आने वाले वार्डो में वार्ड के जनप्रतिनिधियो के साथ ही अन्य संगठनो के प्रतिनिधियो का दल बनाकर कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये कार्य किया जा रहा है, शासन के निर्देशानुसार शहर में बनाई गई वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह में सम्मिलित किये गये सदस्यो को भी कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि अनावश्यक घर से बाहर नही निकले व वार्ड स्तरीय समूह इस पर विशेष रूप से कार्य करे कि आप किस प्रकार से इस पर रोक लगा सकते है, और उनको संक्रमण के बचाव के लिये जागरूक कर सकते है।
हर बूथ में टोली बनाये और संक्रमण के रोकथाम करे, हमारे विधानसभा को कोराना मुक्त बनाने के लिये मिलकर कार्य करे- विजयवर्गीय
विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इस अवसर पर कहा कि हमने इस प्रकार का कठिन दौर नही देखा है, इस हेतु मान. मुख्यमंत्री जी द्वारा वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समिति का गठन किया गया है, जिससे की हम सभी मिलकर इस कठिन दौर से निकल पाएगे। इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु हमे हर बुथ लेवल पर 2 से 4 लोगो कि टोली बनाये और बैठक ले। कई लोग ऐसे होते है जो कि उपचार के लिये बचते है, उन्हे अस्पताल पसंद नही आते, जिसके कारण वह घर में ही रहे और तकलीफ का सामना करना पड रहा है। टोली रोज घर-घर जाकर लोगो से संपर्क करे और सदी, जुकाम के मरीजो को भी समझाईश दे और घर में ना रहे बल्कि अस्पतालो में उपचार ले। इससे बचना है तो उपचार जरूर करे, इस लिये अपने वार्ड की बैठक ले और बुथ की टोली बनाकर अपने-अपने वार्ड व क्षेत्र का भ्रमण कर, संक्रमितो को उपचार में सहयोग करे।
संकमण को बढाने वाली एक्टिविटी कम करे और रोकथाम हेतु कार्य करे-कलेक्टर
कलेक्टर मनीष सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जिला क्राइसेस कमिटी के तर्ज पर ही वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह का गठन किया गया है, जिससे की शासन की मंशा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने का काम स्थानीय सहभागिता के सहयोग से वार्ड स्तरीय में किया जावेगा, जिससे की संकमण का रोकथाम किया जा सके। उन्होने कहा कि आप सभी शहर की स्थिति से वाकिफ है आप सभी के सहयोग से कोरोना संक्रमण का रोकथाम किया जा सकता है, इसके लिये शहर के 38 स्थानो पर कोविड सहायता केन्द्र की स्थापना की गई है, जिसमें डाॅक्टर के साथ ही पेरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहकर संक्रमित के उपचार के लिये कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि शहर की कई बस्तियो में देखने में आया है कि युथ अनावश्यक घर से निकल रहे है, इससे उनके व अन्य परिवारो में संक्रमण फैला रहा है। उन्होने समूह के सदस्यो से कहा कि घर का सदस्य अगर कोविड सकंमित हो तो उसे परिवार के अन्य सदस्यो से अलग रखने के लिये कोविड केयर सेंटर पर भेजने हेतु सहयोग करे। साथ ही कोरोना संक्रमण को बढाने वाले एक्टिविटी को कम करे और कोरोना संक्रमण के रोकथाम जैसी एक्टिविटी को बढाये, जनता कफर्यु में कम मुवमेंट करे, वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के सदस्यो को संबंोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के साथ ही संक्रमित मरीजो की देखभाल में नागरिको का सहयोग करना भी आप सुनिश्चित करे।
कालोनी में 4 से 5 वाॅलेटियर बनाये जो कि रहवासियो की मदद करे- श्री गणदीवे
भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदीवे ने कहा कि आप अपने वार्ड क्षेत्र में भ्रमण करे और किराना दुकान खुलने के दिवसो में वार्ड की कालोनी में 4 से 5 वाॅलेटियर व समिति के सदस्यो के साथ मिलकर रहवासियो की आवश्यकतानुसार किराना सामग्री की लिस्ट ले और किराना संबंधितो को उपलब्ध कराये जिससे की अनावश्यक एक ही परिवार के ज्यादा सदस्यो द्वारा किराना सामग्री व अन्य सामग्री लेने हेतु घर से बाहर ना निकले और संक्रमण की चेन को तोडने में सहयोग मिले। इसके साथ ही ऐसे संक्रमित परिवार व सदस्या को संबल दे और मेडिकल सुविधा के साथ ही अन्य सहयोग भी आप उन्हे दे। इस दौरान रणदीवे द्वारा वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के सदस्यो को झोन/वार्ड में निकलने वाले पेंशेंट की जानकारी भी उपलब्ध कराने की
ग्राउण्ड फ्लोर पर जाकर संकट प्रबंधन के समूह जाए और काम करे- डाॅ. खरे
डाॅ. निशांत खरे ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना संक्रमण के बचाव व रोकथाम के लिये वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूहो का वार्डो में गठन किया गया है, उन्होने कहा कि ग्राउण्ड फलोर पर जाकर संकट प्रबंधन के समूह जाए और काम करे, वर्तमान में जनता कफर्य प्रभावशील है, जनता का स्व शासन ही इस कारोना संक्रमण को रोक सकता है, बिना वजह यहां-वहां जाने से नागरिक बचे, नागरिको को स्वंय यह करना होगा, समूह के सदस्य घर-घर जाकर सर्वे करे और भ्रमण करे, संक्रमित मरीजो को अन्य सदस्यो से अलग कर कोविड केयर सेंटर पर पहुचाये। कई बार देखने में आता है कि संक्रमित सदस्यो को उपचार हेतु ले जाने के दौरान परिवार के सदस्यो द्वारा विरोध भी किया जाता है किंतु जब संक्रमित सदस्य स्वस्थ्य होकर वापस घर लोटे तो उन्होने डाॅक्टरो के साथ ही प्रशासन की टीम को धन्यवाद भी दिया कि आपके सहयोग से हमारा परिवार सुरक्षित रहा।
अपर आयुक्त अभय राजनगांव द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव की विस्तार से जानकारी दी गई, जो कि निम्नानुसार है
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव वार्ड स्तरीय संकट प्रंबंधन समूह का गठन
कोविड-19 महामारी संक्रमण की द्वितीय लहर में संक्रमण अपेक्षाकृत घातक साबित हो रहा है। संक्रमण को रोकने की दृष्टि से राज्य सरकार स्तर एवं जिला स्तर पर अनेक आवश्यक कदम तत्परता से उठाये गये है।
माननीय मुख्यमंत्रीजी की मंश है कि, इस महामारी के संक्रमण को रोकने में निचले स्तर ब्लाक, वार्ड, ग्राम स्तर पर जन सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित की जावें। इसी क्रम में राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार नगर निगम, इन्दौर के प्रत्येक वार्ड के लिए ‘‘ वार्ड स्तरीय संकट प्रंबंधन समूह‘‘ का गठन किया गया है।
वार्ड समितियों में समन्वय हेतु निगम के अधिकारी/कर्मचारियों को शामिल किया गया है।
वार्ड स्तरीय संकट प्रंबंधन समूह से अपेक्षा –
वार्ड में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु स्थानीय परिस्थति के अनुरुप रणनीति बनाना एवं उसका क्रियान्वयन करना।
कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न आपातस्थिति के नियंत्रण हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रियान्वयन में स्थानीय प्रशासन को सहयोग एवं समन्वय प्रदान करना।
महामारी की रोकथाम के लिए वार्ड में सामाजिक सहभागिता को बढावा देने के प्रयास करना।
महामारी की रोकथाम के लिए वार्ड में स्थित स्वयं सेवी संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग प्राप्त करना।
माह में कम से कम एक बैठक आयोजित कर वार्ड में कोरोना
संक्रमण स्थिति की समीक्षा करना।
वार्ड के नागरिकों को कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करने हेतु प्रेरित करना।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक झोन में दो-दो कोविड सहायता केन्द्र स्थापित किये गये है। वार्ड स्तरीय संकट प्रंबंधन समूह अपने वार्ड के काॅलोनी/मोहल्ले में कोरोना के लक्षण पाये जाने वाले परिवारों/नागरिकों को इन कोविड सहायता केन्द्रों पर प्राथमिक उपचार हेतु भेजने हेतु प्रेरित करेंगे, ताकि यथा समय इन्हे दवाईयाँ एवं उनकी टेस्टिंग करायी जा सकें।
वार्ड स्तरीय संकट प्रंबंधन समूह अपने वार्ड में कोरोना संक्रमण रोकने, कोविड बचाव संबंधी आवश्यक बातों के बारे में वार्ड के नागरिकों में जनजागृति लाने सहित स्थानीय आवश्यक अन्य कार्य कर सकेंगे।
वार्ड स्तरीय संकट प्रंबंधन समूह सारे वार्ड के नागरिकों को विश्वास में लेकर अपने वार्ड को कोरोना मुक्त वार्ड बनाने का प्रयास भी करेंगे।
सभी वार्ड स्तरीय संकट प्रंबंधन समूह से सहयोग की अपेक्षा।