श्रीकांत, साइना सहित भारतीय खिलाडियों का मलेशिया सुपर 750 स्पर्धा में कठिन ड्रा

Ayushi
Updated on:

मलेशिया खुली सुपर-750 बैडमिंटन स्पर्धा में हिस्सेदारी करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की यात्रा पर प्रश्नचिन्ह अब भी कायम है,इस साल आँल इंग्लैंड के अलावा सबसे महत्वपूर्ण और एकमात्र सुपर-750श्रेणी एवं टोक्यो ओलंपिक पात्रता स्पर्धा होने से चीन सहित दुनिया के सभी प्रमुख खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, ओलंपिक पात्रता के लिए दो स्पर्धाओं मलेशिया खुली और सिंगापुर खुली सुपर-500में बेहतर प्रदर्शन की कौशिश करने वाले भारतीयों में किदाम्बी श्रीकांत, साइना नेहवाल,अश्विनी पोनप्पा और सिकी रेड्डी, सात्विक और अश्विनी के साथ ही सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी एवं बी.साईप्रणीत, समीर वर्मा को कठिन ड्रा मिला हैं.

25 से 30 मई तक क्वालालम्पुर में होनेवाली मलेशिया खुली स्पर्धा में किदाम्बी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा को सात्विक और सिकी रेड्डी के साथ पहले दौर में ही टाँप सीड से खेलना हैं 28वर्षीय किदाम्बी श्रीकांत, विश्व नंबर एक जापान के केंतो मोमोता से, अश्विनी और सिकी को महिला युगल में प्रथम क्रम की जापान की युकी फुकिशिमा-सयाका हिरोता से एवं मिश्रित युगल में सात्विक और अश्विनी को दूसरे क्रम के थाईलैंड के डेचपोल -सपसिरी से पहले दौर में खेलना होगा,

विश्व नंबर 10सात्विक और चिराग पुरुष युगल के पहले दौर में चीन के कौंग काई झिआंग -लियु चेंग से जीते तो, विश्व नंबर एक इंडोनेशिया के मार्कुस फेरानल्डी जिदेअन-केविन संजया सुकुमुल्जो से दूसरे दौर में ही भिडना होगा जिनसे वे अब तक नही जीत सके है, चौथे ओलंपिक हिस्सेदारी की आस लगाये 31वर्षीय साइना नेहवाल पहले दौर में जर्मनी की युवोमे लि से जीती तो अगले दौर में तीसरे क्रम की जापानी नोझोमि ओकुहारा से भिडेंगी,युवोमे को साइना ने पिछले साल स्पेन मास्टर्स स्पर्धा में ही हराया है, क्वार्टर फाइनल में भी जापानी अकाने यामागुची या चीन की ही बिंगजीआओ आयेगी.

विश्व विजेता पी.वी.सिंधु दो मैच जीती तो, विश्व नंबर एक ताईपेई की ताई त्झी यिंग से क्वार्टर फाइनल में भिड सकती है,स्पर्धा में क्रम प्राप्त एक मात्र भारतीय सिंधु को सातवाँ क्रम मिला है, वे पहले दौर में जापान की अया ओहरी से खेलेगी, जिनसे अब तक हुये सभी दस मुकाबलों को सिंधु ने जीता है, दूसरे दौर में स्काँटलैंड की क्रिस्टी गिलमौर या इंडोनेशिया की ग्रेगोरिआ मरिस्का तुनजुंग आयेगी,विश्व नंबर 23 लक्ष्य सेन और विश्व नंबर 27 समीर वर्मा जापानी क्रमशः केंता निशिमोतो(16) और केंता त्सुनेयामा (13)से पहले दौर में खेलेंगे, एच.एस.प्रणोय को थाईलैंड के कुन्लवुत वितिद्सेर्न(24) से और पारुपल्ली कश्यप को ताईपेई के वांग त्झी वेई(10)से खेलना हैं.

ये पहले दौर में जीते तो दूसरे दौर में सीडेड खिलाड़ियों से खेलेंगे, विश्व नंबर 15 बी.साईंप्रणीत पहले दौर में ही चौथे क्रम के ताईपेई के चोयु तैन चेन से खेलेंगे, एक अन्य भारतीय जोडी मनु अत्री और अरुण जाँर्ज पुरुष युगल में ताईपेई के लु चिंग याओ – यांग पो हान से खेलेंगे, चीन की चेन युफेई को महिला एकल में दूसरा और चीन के चेन लोंग को छठवाँ क्रम मिला है, विश्व नंबर दो डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सेन अभी कोरोना संक्रमित होकर यूक्रेन में होटल में एकांतवास में है,वे कीव(यूक्रेन)में योरोपीय बैडमिंटन स्पर्धा खेलने गए थेऔर सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद पिछले सप्ताह ही टेस्टिंग में पाजीटिव आये, भारतीय टीम को हटना पडेगा ?

भारतीय बैडमिंटन संगठन पूरी कौशिश कर रहा हैकि भारतीय खिलाड़ी दोनों स्पर्धाओं में जरुर खेले, साईऔर खेल मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय की मदद से मलेशिया से भारतीय टीम को मंजूरी देने का अनुरोध किया, मलेशिया सरकार ने भारतीय उच्चायोग को बताया कि भारत में कोरोना प्रकोप को देखते हुये फिलहाल भारतीय टीम को यात्रा की मंजूरी नही दी जा सकती है,

क्या नईदिल्ली में 11-16 मई तक भारतीय खुली सुपर-500बैडमिंटन स्पर्धा होती जो स्थगित हो गई है तो मलेशिया टीम भी हट जाती ? अभी स्पर्धा में काफी दिन है, लेकिन मलेशिया कोरोना प्रोटोकॉल के तहत भारतीय टीम को 10 मई को क्वालालम्पुर पहुँच कर एकांतवास लेना होगा, सूत्रों से जानकारी अनुसार अभी भारतीय टीम ने आधिकारिक तौर पर अभी तक नाम वापस नही लिया है,तीसरे देश के रास्ते जाने का प्रयास किया जा रहा है, कोई चारा नही रहा तो भारतीय टीम को हटना पड.सकता है