उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती या रविंदर रैना, कौन बनेगा जम्मू कश्मीर में मुख्यमंत्री, सर्वे में हो गया साफ…

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 5, 2024

उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती या फिर रविंदर रैना जम्मू कश्मीर में नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा? नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को शनिवार को आए सर्वों में हुमत मिलने के आसार हैं। बता दें यहां कुल 63.88% वोटिंग हुई है।

उमर अब्दुल्ला सीएम पद के लिए लोगों की पहली पंसद है। सी वोटर-इंडिया टूडे के सर्वे के अनुसार पूछने पर 39% लोगों ने उमर अब्दुल्ला को बेहतर मुख्यमंत्री माना है। बीजेपी के रविंदर रैना को 12% लोगों ने और र 9% लोगों ने पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को बेहतर सीएम बताया है। जबकि केवल 5% लोगों ने डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद को मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद बताया है।

जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। कुल तीन चरणों में यहाँ मतदान हुए हैं। 8 अक्टूबर को यहां नतीजे घोषित किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में कुल 63.88% वोटिंग हुई है।