यूपी का पहला ‘शंख’ अब भरेगा आसमान में उड़ान सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Ravi Goswami
Published:

अब हवाई सफर देश में और आसान होने जा रहा है। आसमान में एक और एयरलाइन नजर आने वाली है, जिसे सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है। यह यूपी की पहली एयरलाइन होगी। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा एयर के बाद अब देश में एक और एयरलाइन मिलने वाली है, जिसका नाम शंख एयर है।

भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। शंख एयरलाइन को सिविल एविशन मिनिस्ट्री से मंजूरी मिल गई है। यह उत्तर प्रदेश की पहली एयरलाइन होगी, जो लखनऊ और नोएडा को अपना केंद्र बनाएगी। शंख एयर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, देश के प्रमुख शहरों को जोड़ना एयरलाइन का उद्देश्य है।

अगले साल अक्टूबर से शंख एयरलाइन ने नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान की शुरुआत करने का प्रस्ताव रखा है। इस कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन में है।