Indore News : मंत्री के हाथों होगा 40 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 23, 2024

Indore News : इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में दिनांक 25 जुलाई को निकलेगी विकास यात्रा। होंगे करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन। कल इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक की बैठक में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा चुनाव बाद हुए वार्डो में विकास कार्य को लेकर समीक्षा की गई जिसमें में उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र एक के 17 ही वार्डो में जो कार्य हुए हैं वो लगभग चालीस करोड़ रुपय लागत के हैं।


Indore News : मंत्री के हाथों होगा 40 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण

इन विकास कार्यों को लेकर क्षेत्र के विधायक एंव मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय कैलाश विजयवर्गीय जी के मुख्य अतिथि में एक विकास यात्रा 25 जुलाई को वार्डो में निकाली जाएगी जिसमें चालीसा करोड़ रुपय की लागत बने और होने वाले मुख्य रूप से संजीवनी क्लिनिक,नर्मदा के पानी की टंकी,34 बोरिंग,ड्रेनेज व नर्मदा के पानी की लाईन,सीमेंट कंक्रीट की सड़क,गार्डनो का उन्हों के द्वारा भूमि पूजन एंव लोकार्पण किया जाएगा।

मिडिया प्रभारी देवेन्द्र ईनाणी ने बताया कि कल विधायक ऑफिस पर हुई बैठक में mic मेंबर निरंजन सिंह चौहान ने बताया कि आगामी दिनों में कई संगनात्मक कार्यक्रम आए हे जिस में मुख्य रूप से 28 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को हर बूथ स्तर पर करना व 14 अगस्त को बड़े स्तर पर विधानसभा में धीत्कार दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

बैठक में पूर्व महापौर डॉ. उमा शशि शर्मा,imc मेंबर अश्विनी शुक्ला,पार्षद दल के सचेतक कमल वाघेला, भाजपा नगर उपाध्यक्ष अशोक चौहान (चांदू) ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक संजय शुक्ला, भाजपा नगर महामंत्री संदीप दुबे,कमलेश खंडेलवाल,टीनू जैन,सुरेशचंद्र जैन,सहित सभी पार्षदगण,सभी मंडल अध्यक्षगण, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्षगण,वार्ड प्रभारी व संयोजकगण सहित वरिष्ठ पदधिकारी उपस्थित थे।