बजट भाषण शुरू होते ही मार्केट में आई बहार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 23, 2024

आज मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश हो रहा है, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही है. बजट शुरू होते ही शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. आपको बता दे कि आज बाजार जहां अभी तक लाल निशान में ट्रेड कर रहा था, अब यह पलटकर ग्रीन जोन में आ गया है. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 183 अंक चढ़कर 80685 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, 50 शेयरों वाला निफ्टी 24 अंक बढ़कर 24533 पर पहुंच गया है.


इससे पहले सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही लगभग 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ शुरुआत की थी. सेंसेक्स 80,553.96 और निफ्टी 24516.65 के स्तर पर खुला था. लेकिन उसके बादस बाजार में गिरावट शुरू हुई. सुबह 10:15 के करीब सेंसेक्स 145 अंक टूटकर करीब 80355 अंक पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी करीब 58 अंक गिरकर 24451 पर पहुंच गया है.