नहीं रही पद्मश्री कमला पुजारी! ऑर्गेनिक खेती के लिए नंगे पांव घूमकर जगाई थी अलख

Share on:

भुवनेश्वर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रह है, जिसके अनुसार ऑर्गेनिक खेती के प्रति अलख जगाने वाली, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कमला पुजारी का एससीबी मेडिकल कॉलेज, कटक में आज निधन हो गया.

बताया जा रहा है कि कमला पुजारी को स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनकी हालात में सुधार नहीं हो सका और आज उन्होंने अंतिम सांस ली.

जाकारी के मुताबिक कमला पुजारी की किडनी में बीतें कुछ दिनों से परेशानी हो रही थी, जिसके चलते उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ रहा था. वहीं अभी निधन होने की जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कमला पुजारी का निधन हृदय गति रुकने से हुआ.

गाँवों में नंगे पांव घूमकर जगाई थी अलख

आपको बता दे कि पद्मश्री कमला पुजारी ऑर्गेनिक खेती के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए गांवो में नंगे पाँव घूमती थी, जिसको लेकर लोग उन्हें जानने लगे थे. वहीं इसी सराहनीय कार्य के कारण उन्हें साल 2019 में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था.