Airtel 5G Plan: एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया सहित सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी दरों में बढ़ोतरी की हैं। इससे ग्राहकों की जेब पर फर्क पड़ रहा है। ग्राहक इन कंपनियों से नाराज भी नजर आ रहे हैं। Airtel ने घोषणा की है कि उसने अपने एंट्री-लेवल प्लान की कीमत में 70 पैसे की बढ़ोतरी की है।
₹51 से शुरू होंगे नए पैक (Airtel 5G Plan)
एयरटेल ने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G देते हुए नए बूस्टर पैक लॉन्च किए है। एयरटेल ने 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये के तीन नए बूस्टर पैक को उतारा है। नए टॉप अप डेटा प्लान से यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा मिलेगा।
Hardik-Natasa Divorce: आखिर अलग हुए हार्दिक नताशा! तलाक की असली वजह आई सामने
एयरटेल ने लांच किया नए 5G डेटा पैक
जैसा कि ऊपर बताया गया एयरटेल ने 51 रुपये से शुरू होने वाले तीन नए डेटा पैक पेश किए हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि यूजर्स को अपग्रेड करने के लिए रोज 1GB या 1.5GB डेटा मिलेगा और ग्राहक 5G स्पीड में डेटा चला पाएंगे।
Microsoft Server Down: प्लेन के यात्रियों को लिखकर दे रहे बोर्डिंग पास, संकट से लौटे पुराने दिन
51 रुपए से 151 तक के प्लान
एयरटेल कंपनी की तरफ से 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये के बूस्टर प्लान पेश किए गए हैं। कंपनी के 51 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 3GB 4G डेटा, 101 रुपये वाले प्लान में 6GB 4G डेटा और 151 रुपये वाले प्लान में 9GB 4G डेटा दिया जा रहा हैं। इन नए डेटा पैक को ग्राहक मौजूदा डेटा पैक के साथ एक्टिवेट कर पाएंगे और अनलिमिटेड 5G को एन्जॉय कर पाएंगे। इनकी वैलिडिटी मौजूदा प्लान जितनी रहेगी। (Airtel 5G Plan)
इस प्लान में मिलेगा 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल
सबसे पहले 249 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, 24 दिन की वैलिडिटी, विंक पर 1 फ्री हेलोट्यून और विंक म्यूजिक एक्सेस दिया जाता है। (Airtel 5G Plan)