मध्यप्रदेश के पर्यटन को लगे ‘पंख’

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 13, 2024

MP Tourism : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में ’पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा’ का शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भोपाल से जबलपुर होकर रीवा जाने वाली पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत प्रदेश के आठ शहर भोपाल, जबलपुर, रीवा सहित इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा। आपको बता दे कि इस नई सुविधा को लेकर एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर की कंपनियों ने अपना शुरुआती रूट प्लान तैयार किया है हालांकि सुविधा के मद्देनजर यह रूट प्लान बदलता रहेगा।

फिलहाल शुरुआती दौर में भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर के अलावा खजुराहो, रीवा, उज्जैन और पचमढ़ी को धार्मिक पर्यटन के लिए हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। आने वाले समय में पर्यटकों की डिमांड के अनुसार और भी धार्मिक शहरों को इस सुविधा के साथ जोड़ा जाएगा।