राजनाथ सिंह ने संभाला ‘रक्षा मंत्री’ का कार्यभार, बोले- हमें अपनी तीनों सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है

Share on:

मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों का बंटवारा कर दिया गया है ऐसे में लगातार मंत्रियों के पदभार ग्रहण करने का सिलसिला जारी है. हाल ही में एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जिसके मुताबिक आज गुरुवार को राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है।

पदभार संभालते ही उन्होंने कहा, ”पीएम मोदी ने मुझे फिर से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है। हमारी प्राथमिकताएं वही रहेंगी, देश की सुरक्षा। हम एक मजबूत और ‘आत्मनिर्भर’ भारत विकसित करना चाहते हैं। हम रक्षा निर्माण पर आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं।”

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमने 21,000 करोड़ रुपए से अधिक के रक्षा उपकरण निर्यात किए हैं। हमारा लक्ष्य अगले 5 वर्षों में इस आंकड़े को 50,000 करोड़ रुपए तक ले जाना है। हमें अपनी तीनों सशस्त्र सेनाओं भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना पर गर्व है है।