सीहोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुए के अड्डे पर छापा मारा, 12 गिरफ्तार, 27 लाख रुपए जब्त

Share on:

सीहोर : अवैध गतिविधियों के खिलाफ सीहोर पुलिस की सख्ती जारी है। ताज़ा मामला है ग्राम मूंडला का, जहाँ पुलिस ने एक फार्म हाउस पर छापा मारकर जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया। इस दौरान 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया और 27 लाख की भारी रकम जब्त की गई।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को ग्राम मूंडला में एक फार्म हाउस पर जुआ खेले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर कोतवाली थाना और मंडी थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस ने 12 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मौके से ताश के पत्ते, 27 लाख कैश, तीन कार और 16 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला:

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। गौरतलब है कि, पिछले दिनों भी इंदौर पुलिस ने एक जुए के अड्डे पर छापा मारकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया था और ₹1 लाख से अधिक की नकदी जब्त की थी।