संसद के पुराने भवन में बने सेन्ट्रल हॉल में आज NDA की बैठक हो रही है, जिसमें संसदीय दल के नेता का चुनाव किया जाएगा। इस बैठक में पीएम मोदी, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और अन्य एनडीए के दिग्गज नेता मौजूद है।
बता दे कि लोकसभा चुनाव 2024 में NDA को बहुमत मिलने के बाद आज पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। बैठक से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया गया।
#WATCH | Delhi: Newly elected MPs, Chief Ministers and other leaders of the NDA chant ‘Modi-Modi’ during the NDA Parliamentary Party meeting at Samvidhan Sadan (Old Parliament) pic.twitter.com/WuFZz9YAbD
— ANI (@ANI) June 7, 2024
बता दे कि पीएम मोदी के सेन्ट्रल हॉल में पहुंचते ही पूरा हॉल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। मोदी ने हॉल में पहुंचते ही नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात की उसके पश्चात् पार्टी पदाधिकारियों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ‘मोदी’ के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर अमित शाह, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, कुमारस्वामी समेत तमाम दिग्गजों ने राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का समर्थन किया और मोदीजी के साथ आगे मिलकर काम करने पर ख़ुशी जताई।