Indore News : कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर खोली दुकान, प्रशासन ने की सील

Share on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा शहर में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान शहर की दुकानों एवं संस्थानों को समय सीमा में दुकान खोलने के निर्देश दिए गए हैं, आयुक्त द्वारा समस्त जोनल अधिकारी एवं सहायक राजस्व अधिकारियों को कोरोना कर्फ्यू की दी गई समय सीमा के पश्चात भी दुकानें एवं संस्थान खोलने वालों के विरुद्ध सील करने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।इसी क्रम में जोन क्रमांक 14 सहायक राजस्व अधिकारी श्री सुरेंद्र करें द्वारा जॉन क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना कर्फ्यू की दी गई समय सीमा के पश्चात भी दुकानें खोलने पर सुदामा नगर स्थित किसान डेयरी, विदुर नगर स्थित पाटीदार डेरी, द्वारकापुरी स्थित गुरु कृपा डेयरी के संचालकों द्वारा देर तक डेरी खोलकर सामग्री का विक्रय करने एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर उपरोक्त उल्लेखित किसान डेयरी, पाटीदार डेयरी एवं गुरु कृपा डेयरी को सील करने की कार्रवाई की गई।