गिरफ्तार हुए झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम, करोड़ों रुपये मिले नौकर के घर में, ED ने किया गिरफ्तार

Shivani Rathore
Published on:

प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के बाद झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस नेता आलमगीर आलम झारखंड सरकार में मंत्री हैं। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

आपको बता दें की कोरोड़ों रुपये की राशि उनके नौकर के घर से मिली थी। जिसके बाद उन्हें ईडी ने रांची कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। दरअसल, ईडी ने पिछले सप्ताह आलमगीर आलम निजी सचिव संजीव लाल और लाल के नौकर जहांगीर आलम को भी गिरफ्तार किया था। सूत्रों की माने तो दोनों से जुड़े एक फ्लैट में ED ने 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बरामद की।