Indore News : आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज सुबह निरीक्षण के दौरान माया खेड़ी में वर्षा जल को सहेजने के लिए माया खेड़ी स्थित तालाब के गहरीकरण कार्य के लिए क्षेत्रीय नागरिकों के साथ श्रमदान किया गया साथ ही तालाब के गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा पर्यावरण की दृष्टि से पौधारोपण भी किया गया। आयुक्त वर्मा द्वारा इस अवसर पर नागरिकों को जल बचाने, वर्षा जल को सहेजने तथा पौधारोपण के संबंध में शपथ भी दिलाई गई।
आयुक्त वर्मा द्वारा निरीक्षण के दौरान ही बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग से आईएसबीटी तक बनने वाले आर डबल्यू 1 रोड का भी निरीक्षण किया गया तथा तथा रोड निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर अपर आयुक्त नरेंद्र नाथ पांडे, अधीक्षक यंत्री डी आर लोधी, महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।