ऑक्सीजन कम होने के कारण अरविंदो में मरीज भर्ती नहीं करेंगे

Shivani Rathore
Published:

इंदौर। शासन और प्रशासन के ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध कराने के तमाम दावों के बावजूद आज इंदौर के लिए यह बड़ी खबर है कि अरविंद अस्पताल प्रबंधन ने आज से कुछ समय के लिए मरीजों की भर्ती बंद कर दी है। इंदौर में सबसे ज्यादा लगभग 1000 से ज्यादा कोरोना पेशेंट भर्ती है। इस संस्था के प्रबंधन ने लगातार कोशिश की, की ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाइयां पर्याप्त संख्या में मिल जाए।

लगातार कोशिश करने के बावजूद जब ऐसा नहीं हो पाया तो अस्पताल प्रबंधन ने आज अस्पताल के गेट पर बैनर लगा दिया है। जिस पर लिखा है कि जीवन रक्षक दवाइयां और ऑक्सीजन की कमी के चलते अब नए मरीज भर्ती किए जाएंगे। किसी अप्रिय घटना का सामना ना करना पड़े, इसलिए यह फैसला करना पड़ा है। प्रबंधन ने इसके लिए लोगों से माफी भी मांगी है।