सिंगरौली में दर्दनाक हादसा! एनसीएल माइंस में डंपर पलटने से 1 की मौत, 6 घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 23, 2024

सिंगरौली : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में राष्ट्रीय कोयला लिमिटेड (एनसीएल) के निगाही माइंस में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित डंपर मजदूरों से भरे पिकअप वाहन पर पलट गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

हादसे में मारे गए मजदूर की पहचान ओमकलेश्वर पांडेय के रूप में हुई है। वहीं, घायल मजदूरों को इलाज के लिए एनसीएल के नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह हादसा सिंगरौली में कोयला खदानों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है। एनसीएल प्रबंधन से इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग उठ रही है।