दतिया के पंडोखर धाम में भीषण आग: संतों की कुटीर जलकर राख, लाखों का नुकसान

Deepak Meena
Published on:

दतिया : मध्यप्रदेश से आए दिन आग लगने के कई मामले सामने आ रहे है, जितनी गर्मी बढ़ रही है आग लगने के मामले उतने तेजी से बढ़ रहे हैं। बता दें कि, सोमवार को दतिया जिले में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पंडोखर धाम में आज भयानक आग लग गई।

बताया जा रहा है कि, आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि देखते ही देखते इस हादसे में संतों के रहने के लिए बनी कुटीर जलकर राख हो गई। इतना ही नहीं इस घटना में मौके पर मौजूद एसी सहित कई अन्य कीमती सामान भी आग में जल गए, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।

बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना के बाद भी दमकल की टीम काफी देर बाद मौके पर पहुंची, जिसके कारण आग ने भयानक रूप ले लिया। यह हादसा उस समय हुआ जब पंडोखर धाम में 8 मई 2024 से श्रीराम महायज्ञ और विशाल मेले का आयोजन होना था।

इस भव्य आयोजन में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और संतों की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद थी।