सिविल सर्विस एग्जाम में मान्या चौहान को 84 वां रेंक, ग्वालियर कलेक्टर ने मान्या के घर जा कर दी बधाई

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 17, 2024

ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान यूपीएससी के सिविल सर्विस एग्जाम में 84 वीं रेंक पाने वाली 23 साल की मान्या चौहान के घर बधाई देने गई। उन्होंने सहजता से मान्या के परिवार के साथ बातचीत करते लगभग सवा घण्टा बिताया।

2011 में जब रुचिका जी ने 50 वी रेंक हासिल कर यूपीएससी की परीक्षा पास की थीं, तब उनके घर तत्कालीन कलेक्टर राघवेंद्र सिंह गए थे और एक घंटे रुके थे। रुचिका जी का कहना है कि वो अभी भी एक यादगार घटना के रूप में उन्हें याद है , यहीं कारण रहा कि आज वे भी मान्या को बधाई देने पहुंची।