MP के धनी विनोद अग्रवाल की कंपनी ने खरीदी 6 करोड़ की लग्जरी कार, रजिस्ट्रेशन के लिए खर्च किए 90 लाख, जानिए खासियत

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : जाने-माने बिजनसमैन विनोद अग्रवाल इन दिनों लग्जरी कार को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, उनकी कंपनी अग्रवाल कोल ग्रुप ने इंग्लैंड की बेंटले कार को खरीदा है, जिसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि इसकी अब काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही है।

बता दें कि, इस कार को खरीदने के लिए कंपनी ने 6 करोड रुपए खर्च किए हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि, इस कर के रजिस्ट्रेशन के लिए 90 लाख रुपए खर्च करना पड़े हैं, हालांकि जिस तरह से गाड़ी की कीमत है वैसे ही इस गाड़ी में शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं गाड़ी बाहर से जितनी लग्जरी है उतनी ही अंदर से कंफर्ट भी है।

इस कार में आपको 4.6 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मिल जाती है। यही कारण है कि यह गाड़ी इतनी ज्यादा महंगी है। जानकारी के मुताबिक इंदौर आरटीओ को 90 लाख रुपए टैक्स जमा किया गया है। गाड़ी का नंबर भी जारी कर दिया गया है जो कि 8000 है। बताया जा रहा है कि, गाड़ी को अग्रवाल का कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत किया गया है।

इस तरह की बहुत कम लग्जरी गाड़ियां पूरे मध्यप्रदेश में मौजूद है यही कारण है कि इन लग्जरी गाड़ी में यदि किसी भी तरह की तकनीकी खराबी आ जाती है तो इसके लिए या तो इन गाड़ियों को दिल्ली-मुंबई ले जाया जाता है या फिर इन्हें सुधारने के लिए बाहर से मैकेनिक बुलवाना पड़ता है। बता दें कि, इंदौर जैसे शहर में भी गाड़ी को सुधारने और उनकी सर्विसिंग करने के लिए भी शोरूम मौजूद नहीं है।

कार की खासियत 
यह नई डिजाइन की क्लाइमेट सीट के साथ शरीर और मॉइश्चर के हिसाब से तापमान का एडजस्टमेंट होता है। एयर वेंटिलेशन को ऑटो एडजस्ट करने का फीचर भी दिया गया है। कार में 3956 सीसी का इंजन दिया गया है जो 549.5 एचपी की पावर और 770 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कार में 85 लीटर टैंक क्षमता वाली ये एक पेट्रोल कार है। कार की टॉप स्पीड 290 किलोमीटर प्रति घंटे है।