UPSC Result: इंदौर की बेटी ने किया नाम रोशन, इंटरव्यू में पूछा था स्वच्छता में कैसे पछाड़े इंदौर को, दिया यह शानदार जवाब

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 17, 2024

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें इंदौर की 26 साल की बेटी आराधना चौहान ने परीक्षा पास की है। आराधना का ये दूसरा इंटरव्यू था। पहले इंटरव्यू में 20वें नंबर से चूक गयी थी। इस बार उन्हें ऑल इंडिया लेवल पर 251वीं रैंक मिली है। पिता वरदीप सिंह चौहान एक सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। मां रेखा गृहिणी हैं।

इंटरव्यू में पूछा ये सवाल

स्वच्छता में इंदौर नंबर 1 क्यों है?
इंटरव्यू में आराधना चौहान ने जवाब दिया कि 100 फीसदी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन होता है। साथ ही नंबर 1 बनने में इंदौर के लोगों की बड़ी भूमिका है। यह समुदाय के बिना संभव नहीं है।

सवाल- इंदौर को दूसरे शहर सफाई में कैसे पीछे छोड़ सकते हैं?
यदि अन्य शहर स्वच्छता में इंदौर से आगे निकलना चाहते हैं तो उन्हें समुदाय (जनता) को साथ लेना होगा। हमें उनका भरोसा जीतना है। लेकिन इंदौर से नंबर 1 का ताज छीनना इतना आसान नहीं है।