Accident; पटना में भयानक हताशा, क्रेन से टकराई ऑटो, 7 की मौत, एक बच्चा भी शामिल

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 16, 2024

पटना में मंगलवार सुबह यात्रियों से भरा ऑटो मेट्रो के काम में लगी क्रेन से टकरा गया। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और एक घायल है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वालों में एक 5 साल का बच्चा भी शामिल है।

हादसा इतना भयानक था कि क्रेन से टकराकर 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। और 3 लोगों की अस्पताल में ही मौत हो गई। हादसा कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ पर सुबह करीब पौने चार बजे हुआ।

बताया जा रहा है कि सभी लोग रेलवे स्टेशन से बस पकड़ने के लिए ऑटो से निकले थे। सुबह करीब 3.44 बजे ऑटो मीठापुर से जीरोमाइल की ओर जा रहा था। क्रेन मेट्रो कार्य के लिए खंभे उठा रही थी। जैसे ही ऑटो क्रेन के पास आया तो उससे टकरा गया।